23 महिलाओं को आज सम्मानित करेगा प्रभात खबर

बोकारो सुख-दु:ख की एक कहानी हूं… हर संघर्षों की वाणी हूं… घर-बार सगे-संबंधी संग… खुद में लड़-लड़ पहचानी हूं… इन्हीं जज्बों से लैस अपनी हिम्मत, दृढ़ इच्छा शक्ति व मेहनत की बदौलत विषम परिस्थितियों में मुकाम हासिल करने वाली बोकारो जिला की 23 महिलाओं को प्रभात खबर 22 अप्रैल को सम्मानित करेगा. मौका होगा प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 10:03 AM
बोकारो
सुख-दु:ख की एक कहानी हूं…
हर संघर्षों की वाणी हूं…
घर-बार सगे-संबंधी संग…
खुद में लड़-लड़ पहचानी हूं…
इन्हीं जज्बों से लैस अपनी हिम्मत, दृढ़ इच्छा शक्ति व मेहनत की बदौलत विषम परिस्थितियों में मुकाम हासिल करने वाली बोकारो जिला की 23 महिलाओं को प्रभात खबर 22 अप्रैल को सम्मानित करेगा. मौका होगा प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह का. कार्यक्रम सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब में शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. ‘अपराजिता’ सम्मान समारोह के बाद मशहूर गायिका कल्पना पटवारी हिंदी-भोजपुरी गीतों पर उपस्थित बोकारो वासियों को झुमायेंगी, जिन्होंने बेगम जान सहित आधा दर्जन से अधिक हिंदी फिल्मों में भी लोकप्रिय गीत गाया है.
भू-राजस्व मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
बतौर मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व सम्मानित अतिथि डीआइजी-कोयलांचल साकेत कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. प्रभात खबर व एसआरएन ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम के को-स्पांसर काइजन आइआइटी-एकेडमी, बैंकिंग पार्टनर एसबीआइ, एसोशिएट पार्टनर मालती रेसिडेंसी, रॉयल कॉटेज, एसआरवी कंस्ट्रक्शन, प्रेमसंस होंडा, अपना फ्यूचर व हेड टर्नर है. कार्यक्रम के पास के लिए प्रभात खबर बोकारो कार्यालय (प्लॉट नंबर-केए-3, सिटी सेंटर) से संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version