वज्रपात से एक की मौत
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला पंचायत अंतर्गत ओरमो गांव के नौवाजारा में शुक्रवार देर रात वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में दो लोग बाल- बाल बच गए. जानकारी के अनुसार नौवाजारा निवासी 41 वर्षीय सुखदेव महतो घर से थोड़ी दूर पर निर्माणाधीन मनरेगा कूप के सामने बनी झोपड़ी में अपने […]
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला पंचायत अंतर्गत ओरमो गांव के नौवाजारा में शुक्रवार देर रात वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में दो लोग बाल- बाल बच गए. जानकारी के अनुसार नौवाजारा निवासी 41 वर्षीय सुखदेव महतो घर से थोड़ी दूर पर निर्माणाधीन मनरेगा कूप के सामने बनी झोपड़ी में अपने भाई हीरू महतो एवं सुरेंद्र महतो के साथ सोया था.
इसी बीच अचानक बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गयी. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सुखदेव की मौत हो गयी, वहीं दोनों भाई बाल – बाल बच गए. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सूचना पाकर शनिवार सुबह कसमार थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, मुखिया दुलाल मुंडा व पंसस जब्बार अंसारी मृतक के घर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. इसके अलावा पंसस संजू देवी, संतोष महतो, भागवत महतो, विपिन मुंडा व अन्य कई प्रतिनिधि भी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.