प्रबंधन को नियोजन देना होगा : ददई

बोकारो: विस्थापित समस्याओं को लेकर मंगलवार को विस्थापित संगठनों के साथ चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने बैठक की. बैठक दुबे जी के आवासीय कार्यालय में सेक्टर तीन में हुई. विस्थापित संगठनों के प्रमुखों ने ददई दुबे से मांग व समस्याओं के निराकरण में मदद करने को कहा. विधायक श्री दुबे ने कहा : प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 10:12 AM

बोकारो: विस्थापित समस्याओं को लेकर मंगलवार को विस्थापित संगठनों के साथ चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने बैठक की. बैठक दुबे जी के आवासीय कार्यालय में सेक्टर तीन में हुई.

विस्थापित संगठनों के प्रमुखों ने ददई दुबे से मांग व समस्याओं के निराकरण में मदद करने को कहा. विधायक श्री दुबे ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों को हक व अधिकार देना होगा. प्रबंधन को काम करना है तो विस्थापितों नियोजन देना पड़ेगा.

प्रबंधन की अनसुनी से नाराज : विस्थापित मंगलवार को अपने हक व इंसाफ के लिए दिन-प्रतिदिन धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके प्रबंधन इसकी अनसुनी कर रहा है. उन्होंने कहा : प्रबंधन विस्थापितों को हमेशा से ही बरगलाता रहा है. अब अनदेखी नहीं चलेगी. विस्थापितों को न्याय जरूरी मिलेगा. मौके पर लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष निदेश झा, रैयत को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य व विस्थापित संयुक्त मोरचा के अध्यक्ष वैद्यनाथ बेसरा सहित दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version