शिक्षिका ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला
पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों को बनाया अभियुक्त बोकारो : स्थानीय एक निजी स्कूल की शिक्षिका रूनकी कुमारी ने स्थानीय सेक्टर छह थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला सोमवार को दर्ज कराया है. मामले में सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 12 निवासी पति सूरज बलराज, सास किरण बाला, दिनेश राणा, बड़ी ननद, एक निजी स्कूल […]
पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों को बनाया अभियुक्त
बोकारो : स्थानीय एक निजी स्कूल की शिक्षिका रूनकी कुमारी ने स्थानीय सेक्टर छह थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला सोमवार को दर्ज कराया है. मामले में सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 12 निवासी पति सूरज बलराज, सास किरण बाला, दिनेश राणा, बड़ी ननद, एक निजी स्कूल की शिक्षिका नीतू, सौरभ व एक निजी अस्पताल के संचालक राजू सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. शिक्षिका के अनुसार, शादी के लिए उसने जीवन साथी वेबसाइट पर बायोडाटा व फोटो डाला था. उसी वेबसाइट पर सूरज बलराज ने भी अपने शादी के लिए बायोडाटा डाला था. रूनकी का बायोडाटा व फोटो देखकर सूरज बलराज ने उससे संपर्क किया.
पांच लाख रुपये में तय हुई थी शादी : दोनों परिवार के बीच पांच लाख रुपये में शादी की बात तय हुई. सूरज बलराज एैमरॉन कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है. 10 मार्च 2017 को पिंड्राजोरा स्थित जायका रिसोर्ट में धूमधाम से शादी हुई. शादी में लड़की पक्ष की तरफ से छह लाख रुपये के जेवर भी दिये गये. विवाह के बाद शिक्षिका अपने पति के साथ दिल्ली गयी.
यहां दहेज के रूप में शिक्षिका से बीएमडब्ल्यू कार की मांग की गयी. शिक्षिका ने दहेज देने की बात से इनकार किया तो उसके साथ पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने गाली-गलौज कर मारपीट की. कार नहीं मिलने से नाराज पति व ससुराल पक्ष के सदस्यों ने शिक्षिका को 14 मार्च 2017 को बोकारो भेज दिया. विवाहिता का स्त्री धन ससुराल पक्ष के सदस्यों ने दिल्ली में रख लिया.