सरकारी शराब दुकान से दिनदहाड़े दो लाख की लूट
गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र के फ्राइडे बाजार में शहीद भगत सिंह चौक के समीप सरकारी मिश्रित शराब दुकान से सोमवार को दिनदहाड़े लगभग दो लाख रुपये की लूट हो गयी. दुकान के सेल्स मैन सुनील शर्मा ने बताया कि उनके सहयोगी कमलेश शर्मा व पिंटू शर्मा कुछ देर पहले दो कार्टून बियर लेकर सप्लाई […]
गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र के फ्राइडे बाजार में शहीद भगत सिंह चौक के समीप सरकारी मिश्रित शराब दुकान से सोमवार को दिनदहाड़े लगभग दो लाख रुपये की लूट हो गयी. दुकान के सेल्स मैन सुनील शर्मा ने बताया कि उनके सहयोगी कमलेश शर्मा व पिंटू शर्मा कुछ देर पहले दो कार्टून बियर लेकर सप्लाई करने गये थे़ दुकान में ग्रिल का गेट खुला था. शाम करीब चार बजे दो बाइक पर सवार चार युवक आये और दुकान के समीप मुख्य सड़क के किनारे बाइक खड़ी की. एक युवक (जिसका चेहरा खुला था) ने दुकान के अंदर आकर शराब की मांग की.
उसे शराब की बोतल दी तो पीछे से चेहरा ढंक कर एक युवक पहुंचा और पिस्तौल दिखा कर पैसे की मांग करने लगा. पैसा रखा स्टील के बक्से को उसने उठा लिया. साथ ही बगल में छोटे कार्टून में रखा तीन दिन के सेल भी छीन लिया़ लूटपाट के दौरान अन्य दो युवक गेट के बाहर खड़े थे. अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया़ हल्ला नहीं करने की धमकी देते हुए चारों युवक बाइक से चार नंबर जाने वाले मार्ग की ओर भाग गये़ घटना के दौरान आस-पास की दुकानें बंद थीं. बाहर निकल कर उन्होंने हल्ला भी किया. बाद में गांधीनगर थाना जाकर घटना की जानकारी दी. प्रभारी थानेदार मांगू उरांव ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की.