चास के व्यवसायी से मारपीट, छिनतई
बोकारो. चास के विवेकानंद रोड निवासी व्यवसायी अभिरंजन सिंह पर हमला कर एक व्यक्ति ने उनका सिर जख्मी कर दिया. उनकी जेब से 1500 रुपये नकद भी छीन लिया. प्राथमिकी गुरुवार को चास थाना में दर्ज करायी गयी है. भरत साव को अभियुक्त बनाया गया है. श्री सिंह के अनुसार, घटना के दौरान अभियुक्त शराब […]
बोकारो. चास के विवेकानंद रोड निवासी व्यवसायी अभिरंजन सिंह पर हमला कर एक व्यक्ति ने उनका सिर जख्मी कर दिया. उनकी जेब से 1500 रुपये नकद भी छीन लिया. प्राथमिकी गुरुवार को चास थाना में दर्ज करायी गयी है. भरत साव को अभियुक्त बनाया गया है. श्री सिंह के अनुसार, घटना के दौरान अभियुक्त शराब के नशे में धुत था.