बोकारो. रांची-जयनगर ट्रेन से पूरे परिवार के साथ बोकारो आ रही एक युवती का पर्स कियूल रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया. पर्स में दो मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दस ग्राम सोने की चैन व तीन हजार रुपया नगद था.
युवती बिहार के जिला सुपौल, थाना बिस्की, ग्राम नाहस निवासी अंशील साहू के साथ हुई है. घटना गुरुवार सुबह तीन बजे कियूल स्टेशन पर हुई. ट्रेन खुलने के
दौरान एक बदमाश अचानक खिड़की के पास आया और पर्स उठा कर फरार हो गया. इस बात की लिखित सूचना बोकारो जीआरपी को दी गयी है. जीआरपी बोकारो ने उक्त आवेदन कियूल जीआरपी को भेज दिया है.