15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JEE मेन में अराध्य पांडेय बने बोकारो टॉपर

रांची /बोकारो : सीबीएसइ की ओर से ली गयी जेइइ मेन – 2017 की परीक्षा में झारखंड से पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, बोकारो से छह सौ से अधिक बच्चे परीक्षा में सफल हुए. अराध्य पांडेय ऑल इंडिया रैंक 272 के साथ बोकारो टॉपर […]

रांची /बोकारो : सीबीएसइ की ओर से ली गयी जेइइ मेन – 2017 की परीक्षा में झारखंड से पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, बोकारो से छह सौ से अधिक बच्चे परीक्षा में सफल हुए. अराध्य पांडेय ऑल इंडिया रैंक 272 के साथ बोकारो टॉपर बने हैं. जीजीपीएस बोकारो के 55 विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस में सफलता प्राप्त की है. बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 3 के 31 स्टूडेंट्स जेइइ मेंस में क्वालिफाई हुए है. इसी प्रकार डीएवी-4 के 12, पेंटीकॉस्टल के 12, सरदार पटेल के 04 विद्यार्थी जेइइ मेंस में सफल हुए है. बोकारो के अराध्य पांडेय ऑल इंडिया रैंक 272 के साथ पहले पायदान पर रहे. चिन्मय के रीतिक कुमार ऑल इंडिया रैंक 671 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे, चौथे व पांचवे स्थान पर डीपीएस बोकारो के आदित्य मिश्रा-750, सिद्धार्थ लाल-770 व दीपेश कुमार-812 रहे.
उत्कर्ष माकन झारखंड टॉपर: धनबाद के उत्कर्ष माकन अखिल भारतीय स्तर पर 40 रैंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं डीएवी विष्टुपुर जमशेदपुर के मोहित कुमार गुप्ता अखिल भारतीय स्तर पर 53वां रैंक ला कर राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. डीपीएस रांची के अनिरुद्ध अनिल ओझा अखिल भारतीय स्तर पर 92 रैंक लाकर स्टेट में तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर 144 वां रैंक प्राप्त कर अभ्युदय पांडेय व पांचवें स्थान पर 193 रैंक लाकर युगेश अजीत कोठारी हैं.
राजस्थान के कल्पित नेशनल टॉपर
. सीबीएसइ ने गुरुवार को जेइइ मेन 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित वीरवल ने देश भर में टॉप किया है. कल्पित ने न सिर्फ पहला रैंक हासिल किया है बल्कि उसे 100 फीसदी नंबर मिले हैं. पहली बार है कि जब किसी छात्र ने मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 120 में से पूरे 120 नंबर हासिल किये हैं. वीरवल को उनकी इस उपलब्धि की जानकारी सीबीएसइ के चेयरपर्सन आरके चतुर्वेदी ने गुरुवार सुबह फोन पर दी.
अपनी इस सफलता पर 17 वर्षीय वीरवल ने कहा, ‘मैं इस सामान्य तौर पर ले रहा हूं. अभी अगले महीने होने वाली जेइइ एडवांस की तैयारी पर फोकस कर रहा हूं.’ कल्पित ने इसी साल 12वीं की परीक्षा एमडीएस पब्लिक स्कूल से प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर दी थी. उनके पिता कंपाउंडर हैं. कल्पित कहते हैं कि उन्होंने कोचिंग क्लासेज के अलावा रोज करीब 6-7 घंटे पढ़ाई की. इस साल जेई मेन परीक्षा में 10.20 लाख अभ्यर्थी बैठे थे. उसमें से 2.20 लाख टॉप स्कोरर को एडवांस में बैठने के योग्य माना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें