कसमार : कहीं और तय हो गया था रिश्ता, प्रेमी ने दिखायी हिम्मत, सब पक्षों की रजामंदी से हुई शादी
कसमार : प्रेमिका की शादी किसी और जगह तय होने पर प्रेमी ने लड़का के घर जाकर अपनी प्रेम कहानी सुनायी और यह शादी नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद तय किया गया रिश्ता टूट गया. साथ ही मामला उजागर होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल […]
कसमार : प्रेमिका की शादी किसी और जगह तय होने पर प्रेमी ने लड़का के घर जाकर अपनी प्रेम कहानी सुनायी और यह शादी नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद तय किया गया रिश्ता टूट गया. साथ ही मामला उजागर होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल की शादी गुरुवार को मंदिर में करा दी गयी़ मामला कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के ललमटिया गांव का है़ यहां के धनुलाल महतो की पुत्री रीना कुमारी (24 वर्ष) धनबाद के बलियापुर में एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी़ यही बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी गांव निवासी मटुकधारी महतो का पुत्र महेंद्र प्रसाद महतो (28 वर्ष) लैब टेक्निशियन के रूप में कार्यरत था़ इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी और बाद में प्यार हो गया़ दोनों के घर वाले इससे अनजान थे़