profilePicture

एमएससी मैथ्स में बोकारो की रीना यूनिवर्सिटी टॉपर

बोकारो: एमएससी मैथ्स में बोकारो की रीना कुमारी यूनिवर्सिटी टॉपर हुई हैं. वह पीके राय कॉलेज-धनबाद से परीक्षा में शामिल हुई थी. रीना की उपलब्धि से उसके घर-परिवार में हर्ष का माहौल है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 10:06 AM

बोकारो: एमएससी मैथ्स में बोकारो की रीना कुमारी यूनिवर्सिटी टॉपर हुई हैं. वह पीके राय कॉलेज-धनबाद से परीक्षा में शामिल हुई थी. रीना की उपलब्धि से उसके घर-परिवार में हर्ष का माहौल है.

रीना ने बताया : यह उसकी कड़ी मेहनत व यूनिवर्सिटी के प्रो विजय कुमार के मार्गदर्शन का परिणाम है. बताया : प्रतिदिन कॉलेज पढ़ने जाती थी. पापा कॉलेज छोड़ने के लिए जाते थे. उधर, से दोस्तों के साथ चली आती थी. बोकारो में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई नहीं होने के कारण धनबाद में नामांकन कराना पड़ा. रीना के पिता निर्मल कुमार महतो ने बताया : बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित हूं.

बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं किया. जो जितना पढ़ना चाहता है, उसको उतना पढ़ने का मौका दिया. रीना को भी पीएचडी कराऊंगा. रीना की शादी के लिए रिश्ता आ रहा है. लेकिन, रीना के पीएचडी करने के बाद ही शादी-विवाह के बारे में विचार करूंगा. माता सुमित्र देवी ने बताया : रीना ने घर का काम-काज और मेरी सेवा करते हुए यह सफलता प्राप्त की है. परीक्षा के दौरान मेरी तबीयत खराब थी. इसलिए बहुत खुशी हो रही है.

लेरर बनना चाहती है रीना
रीना कुमारी ने बताया : वह लेरर बनना चाहती है. अब वह पीएचडी करेगी. बताया : कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आने-जाने में ही बहुत समय निकल जाता था. रात में तीन-चार घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. इसके अलावा सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच तक का समय कॉलेज आने-जाने व कॉलेज की पढ़ाई में ही निकल जाता था. माता-पिता ने हर कदम पर साथ दिया. कॉलेज के प्रोफेसर विजय कुमार सहित अन्य ने उचित मार्गदर्शन दिया. इसके बाद मैंने जी-तोड़ मेहनत की. परिणाम सामने हैं

प्रोफाइल

नाम : रीना कुमारी (एमएससी मैथ्स में यूनिवर्सिटी टॉपर)

10वीं : बोकारो इस्पात विद्यालय 2 ए (70 प्रतिशत)

12वीं : बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल 2 सी (73.2 प्रतिशत)

बीएससी (मैथ्स ऑनर्स) : बोकारो महिला कॉलेज सेक्टर-3 (71 प्रतिशत)

एमएससी (मैथ्स) : पीके राय कॉलेज-धनबाद (यूनिवर्सिटी टॉपर)

लक्ष्य : लेरर बनना

पिता : निर्मल कुमार महतो (टेक्नीशियन,प्लांट डिजायनिंग विभाग-बीएसएल)

माता : सुमित्र देवी (गृहिणी)

वर्त्तमान पता : सेक्टर 4 जी/ 1094, बीएस सिटी

स्थायी पता : ग्राम : कुंडौरी, थाना-बालीडीह, बोकारो

भाई : सुमन कुमार (इंजीनियर)

बहन : वीणा कुमारी (शिक्षिका)

Next Article

Exit mobile version