संयंत्र में घुस रही तीन महिला पकड़ायी

बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के मनसा सिंह गेट से फरजी पास के जरिये संयंत्र मे घुस रही तीन महिलाओं को सीआइएसएफ ने शनिवार को पकड़ा. महिलायें माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी शांति देवी, पूजा देवी व त्रिलोकी देवी है. तीनों महिलाओं को स्थानीय माराफारी थाना के हवाले कर दिया गया है. महिलाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 9:29 AM
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के मनसा सिंह गेट से फरजी पास के जरिये संयंत्र मे घुस रही तीन महिलाओं को सीआइएसएफ ने शनिवार को पकड़ा. महिलायें माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी शांति देवी, पूजा देवी व त्रिलोकी देवी है. तीनों महिलाओं को स्थानीय माराफारी थाना के हवाले कर दिया गया है. महिलाओं ने बताया कि उन्हें सेक्टर नौ के वर्मा नामक एक व्यक्ति ने गेट पास दिया था. उक्त पास के जरिये वह संयंत्र में घुस कर चोरी करती थी. माराफारी थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.