भाजयुमो चास दक्षिणी मंडल कमेटी का गठन
चास. भाजयुमो दक्षिणी चास के अध्यक्ष अभिजीत मोदक ने शनिवार को नगर कमेटी का गठन किया. इसमें कुमार पटेल, वैद्यनाथ धीवर, अंकुर ठाकुर, रोहित कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. महामंत्री तापस पाल व सुमित वर्णवाल, मंत्री धरमदेव सिंह, अभय सिंह, संदीप महथा, जय कुमार, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अंजली कुमारी, […]
चास. भाजयुमो दक्षिणी चास के अध्यक्ष अभिजीत मोदक ने शनिवार को नगर कमेटी का गठन किया. इसमें कुमार पटेल, वैद्यनाथ धीवर, अंकुर ठाकुर, रोहित कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. महामंत्री तापस पाल व सुमित वर्णवाल, मंत्री धरमदेव सिंह, अभय सिंह, संदीप महथा, जय कुमार, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अंजली कुमारी, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य लोगों को कार्य समिति में रखा गया है.
वहीं भाजयुमो उत्तरी मंडल अध्यक्ष राज सिंह ने शनिवार को कमेटी का विस्तार किया. इसमें उपाध्यक्ष रोहित झा, प्रिंस सिंह, राहुल रंजन, सुमित कुमार, महामंत्री झंटू दे, उदय गिरि, मंत्री अजय झरियात, सागर बाउरी, विजय मोदक, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता जयदीप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी दीपिका मजूमदार, कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी सूरज यदुवंशी को बनाया गया है.