रजत की आकस्मिक मौत पर मर्माहत है बीपीएस
बोकारो : क्लास 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र रजत वारदा की आकस्मिक मौत से बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 3 मर्माहत है. बुधवार को जैसे ही रजत के मौत की खबर स्कूल में पहुंची, स्कूल परिवार शोक में डूब गया. स्कूल में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना […]
बोकारो : क्लास 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र रजत वारदा की आकस्मिक मौत से बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 3 मर्माहत है. बुधवार को जैसे ही रजत के मौत की खबर स्कूल में पहुंची, स्कूल परिवार शोक में डूब गया. स्कूल में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. उसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गयी. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने बताया : उसने 11वीं क्लास तक बीपीएस के छात्रावास में ही रह कर पढ़ाई पूरी की थी. वह मेधावी और होनहार छात्र था.
बीपीएस की पूर्व प्राचार्या सुधा शेखर, प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा, संयोजक मनोज कुमार व स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रजत के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया. जमशेदपुर के सोनारी आदर्श नगर फेज-9 निवासी व यूसीएल कर्मी कमल वारदा के इकलौते पुत्र व बीपीएस के 12वीं के छात्र रजत वारदा की मंगलवार की शाम बिजली गिरने से मौत हो गयी थी.