डीपीएस का अमर्त्य कॉर्नेल विवि की स्कॉलरशिप के लिए चयनित
स्टूडेंट काउंसिल का लिटररी सेक्रेटरी है अमर्त्य उत्कर्ष सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने पर हुआ चयनित बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 12वीं के छात्र व विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल के लिटररी सेक्रेटरी अमर्त्य उत्कर्ष का चयन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी-न्यूयॉर्क की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है. सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने व उत्कृष्ट […]
स्टूडेंट काउंसिल का लिटररी सेक्रेटरी है अमर्त्य उत्कर्ष
सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने पर हुआ चयनित
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 12वीं के छात्र व विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल के लिटररी सेक्रेटरी अमर्त्य उत्कर्ष का चयन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी-न्यूयॉर्क की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है. सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने व उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में योगदान करने की क्षमता के लिए अमर्त्य का चयन किया गया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए अमर्त्य को बधाई दी है. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी एक जीवंत व सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विश्वभर में चर्चित है, जहां व्यक्तिगत खोज व विकास को बढ़ावा देने के साथ ही रचनात्मक प्रतिभा के विकास पर बल दिया जाता है.
विश्वविद्यालय का उद्देश्य है छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करना, जिससे उनकी रचनात्मक प्रतिभा का विकास हो.
साथ ही वैश्विक स्तर पर मानवीय भावना को जोड़ने व समृद्ध करने की दिशा में वे कार्य करें. अमर्त्य उत्कर्ष ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने माता-पिता व विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा : डीपीएस बोकारो में बच्चों को जो हॉलिस्टिक एजुकेशन दी जा रही है, उसी का प्रतिफल है कि यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं.