डीपीएस का अमर्त्य कॉर्नेल विवि की स्कॉलरशिप के लिए चयनित

स्टूडेंट काउंसिल का लिटररी सेक्रेटरी है अमर्त्य उत्कर्ष सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने पर हुआ चयनित बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 12वीं के छात्र व विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल के लिटररी सेक्रेटरी अमर्त्य उत्कर्ष का चयन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी-न्यूयॉर्क की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है. सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने व उत्कृष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:39 AM
स्टूडेंट काउंसिल का लिटररी सेक्रेटरी है अमर्त्य उत्कर्ष
सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने पर हुआ चयनित
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 12वीं के छात्र व विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल के लिटररी सेक्रेटरी अमर्त्य उत्कर्ष का चयन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी-न्यूयॉर्क की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है. सैट में 99 पर्सेंटाइल स्कोर लाने व उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में योगदान करने की क्षमता के लिए अमर्त्य का चयन किया गया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए अमर्त्य को बधाई दी है. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी एक जीवंत व सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विश्वभर में चर्चित है, जहां व्यक्तिगत खोज व विकास को बढ़ावा देने के साथ ही रचनात्मक प्रतिभा के विकास पर बल दिया जाता है.
विश्वविद्यालय का उद्देश्य है छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करना, जिससे उनकी रचनात्मक प्रतिभा का विकास हो.
साथ ही वैश्विक स्तर पर मानवीय भावना को जोड़ने व समृद्ध करने की दिशा में वे कार्य करें. अमर्त्य उत्कर्ष ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने माता-पिता व विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा : डीपीएस बोकारो में बच्चों को जो हॉलिस्टिक एजुकेशन दी जा रही है, उसी का प्रतिफल है कि यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version