बीएसएल स्कूलों में 11वीं में एडमिशन शुरू
बोकारो: बीएसएल द्वारा संचालित विद्यालयों में सत्र 2013-14 के लिए 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तीन जून तक दिन 10 बजे से अपराह्न् एक बजे तक किसी भी बीआइएसएसएस से पंजीयन सह दाखिला फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फार्म भर कर किसी भी बीआइएसएसएस में जमा किया जा सकता है. […]
बोकारो: बीएसएल द्वारा संचालित विद्यालयों में सत्र 2013-14 के लिए 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तीन जून तक दिन 10 बजे से अपराह्न् एक बजे तक किसी भी बीआइएसएसएस से पंजीयन सह दाखिला फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फार्म भर कर किसी भी बीआइएसएसएस में जमा किया जा सकता है.
अंतिम तिथि चार जून है. छह जून को अपराह्न् तीन बजे सभी बीआइएसएसएस में काउंसिलिंग लिस्ट व काउंसिलिंग की तिथियां डिसप्ले की जायेगी.
इसके बाद सात से 17 जून तक (16 जून छोड़ कर) बीआइएसएसएस -2 सी में सुबह 9: 30 से 10: 30 बजे तक काउंसेलिंग के लिए पंजीयन व 10: 45 बजे से अपराह्न् 5: 00 बजे तक तय कार्यक्रम एवं क्रमानुसार काउंसेलिंग की जायेगी.