एसके सिंह व पीके झा का विभाग बदला

बोकारो इस्पात संयंत्र बीएसएल के तीन अधिकारी समेत सेल के 18 अधिकारियों का विभागीय तबादला सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के तीन अधिकारियों समेत सेल के 18 अधिकारियों का विभागीय तबादला किया गया है. सेल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर गुरुवार को देर शाम निकाला. इसके अनुसार सेल स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 8:41 AM
बोकारो इस्पात संयंत्र
बीएसएल के तीन अधिकारी समेत सेल के 18 अधिकारियों का विभागीय तबादला
सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के तीन अधिकारियों समेत सेल के 18 अधिकारियों का विभागीय तबादला किया गया है. सेल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर गुरुवार को देर शाम निकाला.
इसके अनुसार सेल स्तर पर 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें बीएसएल के तीन अधिकारी का विभाग बदला गया है. वहीं चार अधिकारी सेल की विभिन्न इकाइयों से बोकारो स्टील प्लांट में आये हैं.
बोकारो स्टील प्लांट के जीएम एमएस पीके झा जीएम टेक्निकल, सीइओ सेक्रेट्रिएट इस्को स्टील प्लांट, डीजीएम सेफ्टी बीएसएल एसके सिंह, डीजीएम एसएसडी बीएसएल व डीजीएम एसएसडी बीएसएल एके साह डीजीएम एसएमएस आइएसपी बनाये गये हैं. इसके अलावा एजीएम माइन भिलाई स्टील प्लांट अनिल कुमार एजीएम बीएसएल, एजीएम माइन भिलाई स्टील प्लांट चंद्रशेखर एजीएम बीएसएल, डीजीएम टेक्निकल पीइओ सेक्रेट्रिएट आइएसपी अनुप कुमार डीजीएम टेक्निकल, सीइओ सेक्रेट्रिएट बीएसएल व डीजीएम मार्केटिंग ग्रोथ डिविजन बीके चौधरी, डीजीएम एमएम बीएसएल बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version