नीट एग्जाम : साड़ी में जाने और मेहंदी पर पाबंदी

बोकारो : वैसे अभ्यर्थी जो इस बार नीट 2017 देने वाले हैं, उनके लिए विशेष खबर है. टेस्ट में कदाचार को रोकने के लिए सीबीएसइ ने कई नियम बनाये हैं. इसकी जानकारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों काे परेशानी हो सकती है, इसलिए बेहतर है आप पूरी जानकारी ले लें़ ज्ञात हो कि मेडिकल और डेंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 9:12 AM
बोकारो : वैसे अभ्यर्थी जो इस बार नीट 2017 देने वाले हैं, उनके लिए विशेष खबर है. टेस्ट में कदाचार को रोकने के लिए सीबीएसइ ने कई नियम बनाये हैं. इसकी जानकारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों काे परेशानी हो सकती है, इसलिए बेहतर है आप पूरी जानकारी ले लें़ ज्ञात हो कि मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 2017 के लिए अभ्यर्थियों की तैयारी आखिरी चरण में है. परीक्षा का आयोजन सात मई को देश के 103 केंद्रों पर किया जायेगा.
एडमिट कार्ड और फोटो है अनिवार्य
एग्जाम सेंटर पर छात्रों को कोई भी सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड, सीबीएसइ की ओर से जारी किए गए प्रारूप पर पोस्टकार्ड साइज की फोटो लगाकर और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं़
सीबीएसइ की तरफ से ड्रेस कोड के अलावा कई और सख्त नियम बनाये गये हैं. परीक्षा में छात्राओं के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है. इसके अलावा कपड़ों में बड़े बटन, ब्रोच व हाइ हील के जूते पर भी रोक रहेगी. सीबीएसइ के नियम के अनुसार जो भी विद्यार्थी इनका पालन नहीं करेंगे, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. एग्जाम सेंटर पर बुर्का, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण को रखने पर भी रोक होगी. अगर पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्मे, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी आदि कुछ भी लेकर लेकर या धारण कर के जायेंगे, तो उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version