कंपीटीशन के लिए जिले के तीन लॉ स्टूडेंट का चयन

बोकारो: राकेश अग्रवाल मेमोरियल नेशनल मुट कोर्ट कंपीटीशन 2014 के लिए बोकारो के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. प्रतियोगिता दिल्ली स्थित आइडल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व स्कूल ऑफ लॉ की ओर से 29 व 30 मार्च को आयोजित की जा रही है. देश भर के लॉ स्टूडेंट इस प्रतियोगिता में ‘जगत एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 10:08 AM

बोकारो: राकेश अग्रवाल मेमोरियल नेशनल मुट कोर्ट कंपीटीशन 2014 के लिए बोकारो के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. प्रतियोगिता दिल्ली स्थित आइडल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व स्कूल ऑफ लॉ की ओर से 29 व 30 मार्च को आयोजित की जा रही है.

देश भर के लॉ स्टूडेंट इस प्रतियोगिता में ‘जगत एंड भगत अनादर बनाम यूनियन ऑफ इंडिया’ केस पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे.

जिले के इमामुल हई खान लॉ कॉलेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष के नीतीश कुमार नंदी, पांडव कुमार व ज्योति कुमारी का चयन हुआ है. यह जानकारी इमामुल हुई खान लॉ कॉलेज के सचिव रइस अहमद खान ने शुक्रवार को अपने कॉलेज में दी. उन्होंने कहा : तीन विद्यार्थी काफी मेधावी हैं और उनसे उम्मीद हैं कि अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version