स्थापना अनुमति हाइ स्कूलों-इंटर कॉलेजों की होगी जांच
बोकारो: स्कूलों व इंटर कॉलेजों में सरकार के नियमों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी के लिए इनकी जांच की जायेगी. जैक ने इस संबंध में डीइओ को निर्देश दिया है. जैक का मानना है कि अधिकांश स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं की कमी है. कहीं-कहीं सिर्फ परीक्षा के समय ही स्कूल खुलता है. 25 हाई […]
बोकारो: स्कूलों व इंटर कॉलेजों में सरकार के नियमों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी के लिए इनकी जांच की जायेगी. जैक ने इस संबंध में डीइओ को निर्देश दिया है. जैक का मानना है कि अधिकांश स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं की कमी है. कहीं-कहीं सिर्फ परीक्षा के समय ही स्कूल खुलता है.
25 हाई स्कूल व 26 इंटर कॉलेज : जिला में स्थापना अनुमति प्राप्त हाई स्कूल व इंटर कॉलेज की संख्या 80 है. इनमें 54 हाई स्कूल व 26 इंटर कॉलेज शामिल हैं. प्रतिवर्ष इन स्कूलों से हजारों छात्र-छात्राएं मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देते हैं.
इन बिंदुओं पर होगी जांच : शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी मानक के अनुरूप हों, चहारदीवारी, खेल मैदान, छात्रों के बैठने की व्यवस्था, छात्र कक्षाओं व परीक्षाओं में भाग लेते हैं अथवा नहीं, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, स्कूल नियमित खुलते हैं अथवा नहीं.
सरकार इन स्कूल व कॉलेजों को अनुदान की राशि देती है. इसलिए इन स्कूलों की जांच आवश्यक है. स्कूल जैक के नियमों का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं.
महीप कुमार सिंह, डीइओ,बोकारो