पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन

चास: गरमी के दस्तक देते ही चास में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. अधिकांश वार्ड क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. चास जलापूर्ति योजना का लाभ आम जनता का नहीं मिल रहा है. अगर एक सप्ताह के अंदर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 10:03 AM

चास: गरमी के दस्तक देते ही चास में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. अधिकांश वार्ड क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. चास जलापूर्ति योजना का लाभ आम जनता का नहीं मिल रहा है. अगर एक सप्ताह के अंदर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. यह कहना है बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव अमर स्वर्णकार का.

वे बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : चास में पेयजल संकट से निजात दिलाने के प्रति नगर निगम गंभीर नहीं है. मेन रोड के साथ नगर निगम सौतेला व्यवहार कर रहा है. अभी तक मेन रोड क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है. जिस कारण स्वर्णकार मुहल्ला, बाउरी टोला, महतो टोला सहित अन्य क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी है.

उन्होंने कहा : चास के कई क्षेत्र आज भी जलापूर्ति के नक्शे से गायब है. जिसके कारण अभी तक एक दर्जन वार्ड क्षेत्रों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है. इसके बाद भी सांसद, विधायक व मेयर गंभीर नहीं है. मौके पर शक्ति स्वर्णकार, विलंब स्वर्णकार, प्रदीप, जीतू, जितेन दत्ता, सुनील स्वर्णकार, सपना दत्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.