उम्मीदवार ले सकेंगे जेइइ मेन की आंसर की व ओएमआर शीट

बोकारो. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के आंसर की व ओएमआर शीट से संबंधित सूचना जारी की है. बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आंसर की व ओएमआर शीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 10:03 AM
बोकारो. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के आंसर की व ओएमआर शीट से संबंधित सूचना जारी की है. बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आंसर की व ओएमआर शीट पाने के इच्छुक उम्मीदवार 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ 27 मई 2017 तक आवेदन दे सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने सूचना के अधिकार के तहत आंसर की व ओएमआर शीट की मांग की थी, वे भी चाहें तो 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन दे सकते हैं.
देनी होगी पूरी जानकारी : बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें सचिव, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पक्ष में ड्राफ्ट देने होंगे. इसके साथ उम्मीदवार को आवेदन में राेल नंबर, नाम व पता सही रूप से लिखना होगा. उन्हें बैंक ड्राफ्ट के पीछे भी नाम और रोल नंबर लिखना होगा. उम्मीदवारों को अधिशासी निदेशक को संबोधित आवेदन पत्र 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से जेइइ यूनिट, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एच – 149, नोएडा – 201309 पर भेजना होगा. बोर्ड ने उम्मीदवारों से सुनिश्चित करने को कहा है कि इस आंसर की व ओएमआर शीट का इस्तेमाल किसी संस्थान या स्कूल को प्रदर्शित करने या किसी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों को आंसर की व ओएमआर शीट की छाया प्रति केवल स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी जायेगी.
आज से देख सकेंगे आंसर की व ओएमआर शीट
दो अप्रैल को जेइइ मेन पेन पेपर आधारित परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आंसर की व ओएमआर शीट देख सकेंगे. साथ ही वे इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए 11 मई 2017 बुधवार से 15 मई 2017 तक आंसर की व ओएमआर शीट जेइइ मेन की वेबसाइट http://jeemain.nic.in पर अपलोड किये जायेंगे. उम्मीदवार आंसर की व ओएमआर शीट को चैलेंज भी कर सकते हैं. वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति 11 मई 2017 बुधवार से 15 मई 2017 तक दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड के अनुसार, उम्मीदवारों को इसके लिए एक हजार रुपये प्रत्येक अंकित उत्तर/प्रश्न के अनुसार देने होंगे. उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान पेटीएम, एसबीआइ बडी या क्रेडिट व डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से दर्ज आपत्ति बोर्ड के द्वारा स्वीकार नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version