20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्म शरणं गच्छामि… की गूंज

बोकारो: बुद्धं शरण गच्छामि, धम्म शरणं गच्छामि… बुद्ध विहार सेक्टर-4 में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह, बुद्ध की 2561वीं जयंती व बुद्ध विहार का 41वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रम हुए. चास से बुद्ध विहार सेक्टर-4 तक धम्म यात्रा निकली. इसमें दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए. इधर, बुद्ध विहार में […]

बोकारो: बुद्धं शरण गच्छामि, धम्म शरणं गच्छामि… बुद्ध विहार सेक्टर-4 में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा समारोह, बुद्ध की 2561वीं जयंती व बुद्ध विहार का 41वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रम हुए. चास से बुद्ध विहार सेक्टर-4 तक धम्म यात्रा निकली. इसमें दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए. इधर, बुद्ध विहार में बुद्ध पूजा व वंदना, संगोष्ठी, भंडारा, दीक्षा समारोह, धम्म सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बुद्ध विहार में सुबह से लेकर देर रात तक रौनक रही. श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. समारोह का मुख्य आकर्षण बुद्ध चित्र प्रदर्शनी, बौद्ध विद्वान व भिक्खुओं का अभिभाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम (बुद्ध एकांकी, नृत्य, कविता, संगीत का भव्य प्रदर्शन) सामूहिक भंडारा रहा. इससे पहले चास से धम्म यात्रा निकली, जो चास के विभिन्न मुहल्लों व सेक्टरों का भ्रमण करते हुए बुद्ध विहार-सेक्टर 4 पहुंची. भंते नागवचन व एमके राजन ने त्रि-शरण व पंचशील द्वीप जला कर धम्म यात्रा की शुरुआत की. तेलीडीह मोड़-चास में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने धम्म यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया.

जगह-जगह स्टॉल लगा श्रद्धालुओं की सेवा : प्रगति वेलफेयर सोसाइटी, केसीसी वेलफेयर सोसाइटी, बुद्ध विहार वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे बुद्ध विहार परिसर में बुद्ध पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया. चास से निकली धम्म यात्रा धर्मशाला मोड़, तेलीडीह मोड़, चेकपोस्ट, कैंप टू सहित विभिन्न सेक्टरों से होते हुए बुद्ध विहार पहुंची. इस दौरान चास से लेकर बोकारो तक भाजपा ओबीसी मोरचा दक्षिणी व उत्तरी, दुकानदार संघ, गुजरात कॉलोनी वासी, फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर जगह-जगह शरबत, चना, गुड़, बिस्कुट, पेयजल का स्टॉल लगाया गया.
बुद्ध पूजा, वंदना, संगोष्ठी, भंडारा, दीक्षा… : बुद्ध पूजा व वंदना उपासको ने किया गया. बुद्ध विहार परिसर में महाबोधी पौधा का रोपन हुआ. बुद्ध के जीवन पर आयोजित संगोष्ठी में चास-बोकारो के बुद्धिजीवी शामिल हुए. साथ ही दीक्षा समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगाें ने दीक्षा ली. बुद्ध विहार में शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बुद्ध एकांकी, नृत्य, कविता, संगीत का प्रदर्शन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुद्ध विहार से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए. बोकारो बुद्ध विहार कमेटी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.
इनका रहा योगदान : बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने में बोकारो बुद्ध विहार के उप सचिव केपी रजक, मंजू साह, भीएन मेहता, बागीश्वर साह, नगीना प्रसाद महतो, रामेश्वर चौधरी, ललन चौधरी, भुवनेश्वर रजक, शामु देवी, अर्चना शान, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, त्रिलोकीनाथ सिंह, सुनील प्रसाद, हाकिम प्रसाद महतो, राम कुमार वर्मा, संजय शान आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें