भाजपा जिलाध्यक्ष का पैर टूटा
बोकारो.भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम के पैरों में चोट आयी है. 10 मई को होने वाली भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक की तैयारी में मंगलवार की देर रात में नगर की साज सज्जा का मुआयना करने मोटरसाइकिल से निकले थे. इसमें एक कार सवार युवक उनकी बाइक में साइड से धक्का मार दिया. उन्हें तुरंत […]
बोकारो.भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम के पैरों में चोट आयी है. 10 मई को होने वाली भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक की तैयारी में मंगलवार की देर रात में नगर की साज सज्जा का मुआयना करने मोटरसाइकिल से निकले थे.
इसमें एक कार सवार युवक उनकी बाइक में साइड से धक्का मार दिया. उन्हें तुरंत बीजीएच लाया गया. चेकअप के दौरान पैर में फ्रैक्चर निकला. उन्हें भरती कराया गया. बुधवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह, कुंज बिहारी पाठक, सचिन सिंह, अविनाश सिंह, सुमंत सिंह, रविशंकर, अभिषेक, जितेंद्र गोस्वामी आदि ने बीजीएच जाकर श्री राम का हाल जाना.