विस्थापितों की गिरफ्तारी के बाद काम शुरू

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के महुआर गांव के निकट ऐश पौंड में संयंत्र की छाई गिराने का काम बुधवार से चालू हो गया. विस्थापित एेश पौंड परिवार के बैनर तले विस्थापितों ने विभिन्न मांग को लेकर गत 28 अप्रैल से ऐश पौंड क्षेत्र में बीएसएल की छाइ गिराने का काम बंद कराया था. चास एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 10:05 AM
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के महुआर गांव के निकट ऐश पौंड में संयंत्र की छाई गिराने का काम बुधवार से चालू हो गया. विस्थापित एेश पौंड परिवार के बैनर तले विस्थापितों ने विभिन्न मांग को लेकर गत 28 अप्रैल से ऐश पौंड क्षेत्र में बीएसएल की छाइ गिराने का काम बंद कराया था.
चास एसडीओ सतीश चंद्रा के आदेश पर पुलिस बल ने ऐश पौंड में काम बंद कराने वाले दर्जनों विस्थापितों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद काम चालू हुआ. एस पौंड क्षेत्र में हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) कंपनी काम कर रही है.
संयंत्र के बिजली उत्पादन में आ रही थी कठिनाई : गत 28 अप्रैल से लगातार एचएससीएल का काम ऐश पौंड में बंद रहने से संयंत्र की छाई बाहर नहीं निकल पा रही थी. इस कारण संयंत्र के लिए विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी बीपीएससीएल के समक्ष विद्युत उत्पादन करने में कठिनाई हो रही थी.

एस पौंड में काम बंद कराने वाले विस्थापितों से जिला प्रशासन के अधिकारी कई बार मिलकर वार्ता कराने की पहल की, लेकिन विस्थापित वार्ता के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. बुधवार की सुबह चास एसडीओ सतीश चंद्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, सेक्टर छह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी, बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, हरला थाना पुलिस दर्जनों वाहन पर सवार होकर ऐश पौंड पहुंचे. इस दौरान संयंत्र की सुरक्षा में तैनात दर्जनों सीआइएसएफ अधिकारी, जवान व बीपीएससीएल के अधिकारी भी मौजूद थे.
वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए विस्थापित : एसडीओ ने ऐश पौंड में काम बंद करा कर धरना पर बैठे विस्थापित ऐश पौंड परिवार के सदस्यों और बीएसएल के बीच वार्ता कराने की बात कही. एसडीओ ने विस्थापितों को काम बाधित नहीं करने का आग्रह किया, लेकिन विस्थापित एसडीओ की बात मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे एसडीओ ने सभी विस्थापितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. एसडीओ का आदेश मिलते ही पुलिस बल ने ऐश पौंड पर धरना दे रहे दर्जनों विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी विस्थापितों को अलग-अलग बस व बंद गाड़ी में बैठा कर सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम लाया गया. स्टेडियम को कैंप जेल बनाकर विस्थापितों को यहां रखा गया है.
विस्थापितों की जमीन वापस करें : देवाशीष
विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता देवाशीष महतो ने बताया : बीएसएल वार्ता के नाम पर बार-बार विस्थापितों को बेवकूफ बना रहा है. कई बार वार्ता हुई लेकिन बीएसएल विस्थापितों को अपना हक देने को तैयार नहीं है. अब ऐश पौंड के विस्थापितों को बीएसएल से कुछ नहीं चाहिए. बीएसएल विस्थापितों से ली गयी जमीन वापस करें. ऐश पौंड से प्रभावित गांव को छाई से मुक्त करें. बीएसएल को अब उक्त स्थान छाई गिराने नहीं दिया जायेगा. ऐश पौंड की गंदगी से विस्थापितों के कई गांव प्रभावित हैं. ऐश पौंड में संयंत्र की छाई गिरने से आस-पास के दर्जनों गांव के विस्थापित व उनके परिवार के स्वास्थ्य पर इसका खराब असर पड़ रहा है.
28 अप्रैल से विस्थापित गैर कानूनी तरीके से जबरन एेश पौंड में बीएसएल का काम बंद कराये हुए थे. कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विस्थापितों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए. इस कारण विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया गया. काम बंद कराने वाले विस्थापितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सतीश चंद्रा, अनुमंडलाधिकारी, चास

Next Article

Exit mobile version