बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार की रात लकड़ी गोला के पास छापेमारी कर 15 टन अवैध लोहा स्क्रैप लदा दस चक्का ट्रक (जेएच09सी-7521) जब्त किया है. मौके से पुलिस ने माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा निवासी मिथिलेश चंद्र साहू उर्फ नन्कु (33 वर्ष) व चंदनकियारी के नयावन, पौराटांड़ निवासी ढुलू कुमार महतो (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, बांसगोड़ा निवासी मिथिलेश चंद्र साहू के लकड़ी गोला स्थित मोहन टिम्बर नामक दुकान के निकट एक लोहा गोदाम है. उसी दुकान से रात के समय ट्रक में अवैध लोहा स्क्रैप लादा गया था. गिरफ्तार युवक ढुलू कुमार ट्रक का खलासी है.
ट्रक पर अवैध लोहा लोड होने की गुप्त सूचना रात के समय पुलिस को मिली. इसी सूचना के आधार पर गश्त कर रही बीएस सिटी थाना पुलिस लकड़ी गोला पहुंची. पुलिस को देख कुछ लोग ट्रक के पास से भाग गये. मौके से पुलिस ने मिथिलेश व ढुलू को दौड़ाकर पकड़ा. घटना के संबंध में बीएस सिटी थाना के जमादार महेंद्र सिंह के बयान पर शुक्रवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में लोहा गोदाम के संचालक मिथिलेश चंद्र साहू, ट्रक का खलासी ढुलू कुमार महतो, ट्रक के चालक व मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. जब्त अवैध लोहा में विभिन्न वाहनों का काटा हुआ बॉडी, इंजन व अन्य मशीनी उपकरण शामिल है.