सिटी सेंटर में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक सेे निकलते ही छीने दो लाख रुपये
बोकारो: नगर के सिटी सेंटर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने बाइक सवार बदमाशों शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से दो लाख रुपया छीन लिया. वारदात के बाद काली पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश स्थानीय लोगों को चकमा देकर फरार हो गये. घटना को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 185 (अंसारी साइकिल दुकान के पास) के […]
बोकारो: नगर के सिटी सेंटर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने बाइक सवार बदमाशों शुक्रवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से दो लाख रुपया छीन लिया. वारदात के बाद काली पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश स्थानीय लोगों को चकमा देकर फरार हो गये. घटना को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 185 (अंसारी साइकिल दुकान के पास) के निकट झोपड़ी निवासी ब्रज किशोर बैठा के साथ हुई है.
घटना की सूचना पाकर सिटी सेंटर में मौजूद पुलिस व टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अपराधियों का सुराग पाने के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.