एचटी तार की चपेट में आने से वृद्ध घायल
जैनामोड़ : आंधी की चपेट में आने से शनिवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के समीप तेतरियाडीह में बरगद का पेड़ टूट कर गिर गया. इससे जैनामोड़- जरीडीह रोड लगभग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रहा. इसी दौरान तेतरियाडीह पानी टंकी के समीप एचटी तार टूटकर जमीन पर गिरने से अराजू पंचायत के कमलापुर निवासी नेथराम मुर्मू […]
जैनामोड़ : आंधी की चपेट में आने से शनिवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के समीप तेतरियाडीह में बरगद का पेड़ टूट कर गिर गया. इससे जैनामोड़- जरीडीह रोड लगभग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रहा. इसी दौरान तेतरियाडीह पानी टंकी के समीप एचटी तार टूटकर जमीन पर गिरने से अराजू पंचायत के कमलापुर निवासी नेथराम मुर्मू घायल हो गये. श्री मुर्मू अपने घर कमलापुर से साइकिल पर सवार होकर जैनामोड़ आ रहे थे. इसी दौरान तेतरियाडीह के पास बरगद का पेड़ आंधी में टूटकर गिर गया. साथ ही एचटी तार भी टूट गया. साइकिल छोड़कर भागने के कारण एचटी तार में पूरी तरह संपर्क में आने से वह बच गये.
उन्हें बिजली का झटका लगा और वह चोटिल हो गये. घायल श्री मुर्मू को उठाकर बांधडीह दक्षिणी पंचायत के स्वयं सेवक महेश प्रसाद सिंह ने रेफरल अस्पताल पहुंचाकर उपचार के बाद घर भेज दिया.