बीएसएल कर्मी के घर से ढाई लाख का सामान ले गये चोर
उकरीद बस्ती. घर के सभी सदस्य छत पर सोये थे, घर में हो गयी चोरी बोकारो : सेक्टर 12 के उकरीद बस्ती निवासी बीएसएल कर्मी हफीजुद्दीन अंसारी के आवास में शनिवार की रात चोरों ने करीब ढाइ लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय मो अंसारी का पूरा परिवार छत पर सोया था, लेकिन […]
उकरीद बस्ती. घर के सभी सदस्य छत पर सोये थे, घर में हो गयी चोरी
बोकारो : सेक्टर 12 के उकरीद बस्ती निवासी बीएसएल कर्मी हफीजुद्दीन अंसारी के आवास में शनिवार की रात चोरों ने करीब ढाइ लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय मो अंसारी का पूरा परिवार छत पर सोया था, लेकिन रात के समय उन्हें चोरी की भनक तक नहीं मिली. रविवार को आवास की जांच करने पर पता चला कि चोर आवास से एक लाख रुपये नकद व लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का जेवर ले गये हैं. सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस जांच के दौरान आवास के पीछे तरफ घर से चोरी किया गया दो बैग मिला. उसमें आवासधारी का वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पास बुक आदि कागजात थे.
चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता की भी मदद ली.
कैसे हुई घटना : घटना के संबंध में मो हफीजुद्दिन अंसारी ने बताया : घर के सभी सदस्य छत पर सो गये थे. आवास का मुख्य दरवाजा नीचे से बंद था. छत के रास्ते आवास जाने वाला दरवाजा खुला हुआ था. चोर बालकॉनी के रास्ते छत पर चढ़े. इसके बाद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में पलंग के बिछावन के नीचे अलमारी व बक्सा की चाबी थी. वह चोरों को मिल गयी. चोर घर में रखा अलमारी व बक्सा को खोलकर नकदी व जेवरात ले गये. घर का सामान पूरी तरह तितर-बीतर कर दिया.