साल के अंत तक झारखंड होगा उग्रवाद मुक्त : डीजीपी

बोकारो: ”झारखंड में पूर्ण रूप से उग्रवाद का खात्मा करने के लिए सरकार गंभीर है. राज्य में उग्रवाद के खात्मे के लिए हर जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. वर्ष 2017 के अंत तक हर हाल में राज्य से उग्रवाद का खात्मा हो जायेगा.” उक्त बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने बोकारो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:27 AM
बोकारो: ”झारखंड में पूर्ण रूप से उग्रवाद का खात्मा करने के लिए सरकार गंभीर है. राज्य में उग्रवाद के खात्मे के लिए हर जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. वर्ष 2017 के अंत तक हर हाल में राज्य से उग्रवाद का खात्मा हो जायेगा.” उक्त बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने बोकारो के सेक्टर पांच स्थित बोकारो निवास में सोमवार को पत्रकारों के समक्ष कही.

इससे पूर्व डीजीपी ने उग्रवाद के खात्मे के लिए कोयला क्षेत्र बोकारो के दो जिला (बोकारो व धनबाद) व उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग क्षेत्र के पांच जिला (हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा व चतरा) के डीआइजी, एसपी, सीआरपीएफ डीआइजी, कमांडेंट व कोबरा बटालियन के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बोकारो निवास में बैठक की.

हवाई अड्डा से डीजीपी पहुंचे बोकारो निवास : बोकारो निवास के सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर 12.30 बजे तक चली. डीजीपी से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से सुबह नौ बजे बोकारो हवाई अड्डा उतरे थे. बोकारो हवाई अड्डा पर पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का स्वागत किया. इसके बाद डीजीपी का काफिला बोकारो निवास पहुंचा. यहां सात जिलों के पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के वरीय अधिकारियों के साथ उग्रवाद के खात्मे के लिए मंत्रणा की गयी. बैठक के बाद डीजीपी दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये.
ये थे उपस्थित : डीजीपी की बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी आरके मल्लिक, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीसी बोकारो राय महिमापत रे, एसपी बोकारो वाइएस रमेश, एसपी धनबाद मनोज रतन चौथे, हजारीबाग एसपी अनुप बिरथरे, चतरा एसपी अंजनी झा, कोडरमा एसपी सुरेंद्र झा, रामगढ़ एसपी आलोक प्रियदर्शी व गिरिडीह एसपी अखिलेश पी बरियार, सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाटकर, सीआरपीएफ बोकारो रेंज डीआइजी सुरेश शर्मा, सीआरपीएफ 190 बटालियन चतरा कमांडेंट जेबी तुसीन, 203 कोबरा बटालियन बरही के कमांडेंट निगम कुमार, 7 बटालियन गिरीडीह के कमांडेंट प्रदीप सिंह, 26 बटालियन बोकारो के सेकेंड इन कमान अशोक यादव, 154 बटालियन धनबाद के कमांडेंट आलोक वीर यादव आदी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version