चास. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्याप्त जल संकट को दूर करने में हर हाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को सक्रिय होना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों चापाकल बेकार पड़े हैं. इस दिशा में पेयजल व स्वच्छता के अधिकारियों को सक्रिय होकर खराब चापाकल को ठीक कराने की जरूरत है. पेयजल संकट को लेकर ये बातें चास प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के अध्यक्ष खगेन नाथ महथा ने कही. वह मंगलवार को चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में आयोजित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी नियमित जलापूर्ति का निर्देश दिया गया है. बैठक में चास व आसपास के क्षेत्रों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही जर्जर पोल व तार शीघ्र बदलने का निर्देश दिया गया.
डोभा निर्माण में तेजी लाएं : बैठक में मॉनसून से पूर्व सभी डोभा का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर संचालन करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, चास बीडीओ कपिल कुमार, सदस्य आशुतोष दूबे, शिवराम शेखर सहित अन्य मौजूद थे.