न्यूयार्क : मेरीलैंड के राज्यपाल मार्टिन ओ’ मैली ने फिल्मकार सुसी गणेशन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया हैं.
मैली ने अपने प्रशस्ति पत्र में कहा कि मेरीलैंड राज्य मनोरंजन जगत में गणेशन के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है.
मेरीलैंड के विदेश उपमंत्री राजन नटराजन ने न्यूयार्क में आयोजित एक समारोह में गणेशन को पुरस्कार प्रदान किया. इस समारोह में ‘गो गोवा गोन’ में अभिनय करने वाली पूजा गुप्ता भी शामिल हुईं. गणेशन और पूजा हिंदी फिल्म ‘शार्टकट रोमियो’ के प्रमोशन के लिए न्यूयार्क में हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग कान फिल्मोत्सव में की गई थी.
गणेशन ‘विरुम्बुकिरन’, ‘फाइव स्टार’, ‘तिरुत्तु पायले’ और ‘कांतास्वामी’ जैसी तमिल फिल्मों के निर्देशन के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं. उनकी आगामी हिंदी फिल्म ‘शार्टकट रोमियो’ 21 जून को रिलीज होगी. फिल्म में पूजा के अलावा अमीशा पटेल की भी अहम भूमिका है. फिल्म में नील नितिन मुकेश भी अभिनय का जलवा बिखेरेंगे.