मटका लेकर मेयर से मांगा पानी

चास: चास नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होते ही बिहार कॉलोनीवासियों ने अंदर घुस कर पानी के लिए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय पार्षद नरेश प्रसाद के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने बैठक स्थल पर ही मटका फोड़ कर निगम की कार्यसंस्कृति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. बैठक बुधवार को मेयर भोलू पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 9:38 AM
चास: चास नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होते ही बिहार कॉलोनीवासियों ने अंदर घुस कर पानी के लिए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय पार्षद नरेश प्रसाद के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने बैठक स्थल पर ही मटका फोड़ कर निगम की कार्यसंस्कृति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. बैठक बुधवार को मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को चास स्थित वीणा रेजेंसी के सभागार में आयोजित की गयी थी. गरमी के दस्तक देते ही बिहार कॉलोनी में जल संकट शुरू हो गया है.

विधायक मद व नगर निगम से लगाये गये डीप बोरिंग व चापाकल फेल हो गये है. वहीं चास जलापूर्ति योजना से भी नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पार्षद नरेश प्रसाद द्वारा कई बार नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार को मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद भी यहां की पेयजल समस्या से निजात दिलाने का प्रयास नहीं किया गया. जिससे आक्रोशित होकर बिहार कॉलोनी के लोगों ने पानी के लिए स्थानीय पार्षद नरेश पार्षद के नेतृत्व में मटका लेकर जुलूस निकाला.

15 दिनों में दूर की जायेगी पेयजल समस्या : मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बिहार कॉलोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा : 15 दिनों में कॉलोनी में नियमित रूप से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इस दौरान प्रत्येक दिन दो टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और बोर्ड की बैठक शुरू हुई.
ये थे मौजूद : कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक नीलाजंलि, शब्बीर आलम, निर्मल कुमार, सहायक अभियंता गोवर्धन राम, जेई संजय सिंह, संजय कुमार सहित पार्षद मौजूद थे.
बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
वित्तीय वर्ष में विकास कार्य पर 114.5 करोड़ होंगे खर्च : वित्तीय वर्ष 2017-18 में चास के विकास कार्य पर 114 करोड़ 55 लाख 95 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही 200 करोड़ 13 लाख 93 हजार रुपये की आय करने का निर्णय लिया गया. यह फैसला बुधवार को नगर निगम की आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया. जिसमें विगत बोर्ड बैठक की सम्पुष्टि किया गया साथ ही होल्डिंग टैक्स वसूली में आ रही विसंगति व परेशानी को दूर करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे सड़क पर तीन सौ लंबाई तक फेवर ब्लॉक बिछाने का निर्णय लिया गया.
सभी वार्ड क्षेत्र में लगेंगी 50-50 एलइडी लाइट : सभी वार्ड क्षेत्रों में 50-50 एलइडी लाइट लगाने व प्लास्टिक मुक्त चास बनाने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटी गठन करके जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया.
15 दिनों के अंदर शुरू होगी नियमित जलापूर्ति : जून में चास में नियमित रूप से जलापूर्ति करने का फैसला लिया गया. उसके बाद संवेदक कंपनी को 15 दिनों के अंदर सभी छूटे कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. कंपनी को काम पूरा कर नगर निगम को शीघ्र हैंड ओवर करने का आदेश पारित किया गया. जून में हर हाल में आपूर्ति क्षमता के अनुसार सभी वार्ड क्षेत्रों में पानी पहुंचने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों का स्थल परिवर्तन करने का निर्णय आम राय से लिया गया.

Next Article

Exit mobile version