बोकारो और धनबाद के बीच बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट

बोकारो: बोकारो व धनबाद के एयरपोर्ट के लिए प्रतिदिन नये निर्देश मिल रहें है. बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला अभी चल रहा है. इसी बीच राज्य के नागर विमानन विभाग ने धनबाद व बोकारो के बीच 500 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है. नागर विमान विभाग के सचिव एसके रहाटे ने बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 9:38 AM
बोकारो: बोकारो व धनबाद के एयरपोर्ट के लिए प्रतिदिन नये निर्देश मिल रहें है. बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला अभी चल रहा है. इसी बीच राज्य के नागर विमानन विभाग ने धनबाद व बोकारो के बीच 500 एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया है. नागर विमान विभाग के सचिव एसके रहाटे ने बोकारो व धनबाद के डीसी को 16 मई को इस संदर्भ पत्र भेजा है.
आवगमन की सुविधा के मद्देनजर होगी भूमि चिह्नित : दोनों उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है राज्य के सीएम ने धनबाद-बोकारो में घरेलू एयरपोर्ट के लिए इच्छा जतायी है. इसलिए दोनों जिला के बीच कोई ऐसा स्थान पर 400-500 एकड़ भूमि चिह्नित किया जाय. जहां दोनों ही जिला के लोगों के लिए आवागमन सुलभ व सहज हो. बोकारो डीसी ने पत्र के आलोक में अपर समाहर्ता को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पत्र के मुताबिक धनबाद जिले में बनेगा एयरपोर्ट : पत्र में दोनों जिला के बीच में एयरपोर्ट के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा गया है. बताते चलें कि बोकारो जिला मुख्यालय से धनबाद जिला सीमा की दूरी महत 15 किमी है. ऐसे में धनबाद जिला में ही एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा.
बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद जारी : पिछले कुछ समय से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो में स्थित बीएसएल के वर्तमान एयरपोर्ट को थोड़ी सुविधा का विस्तार कर छोटे प्लेन के लायक बनाने की कवायद चल रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने बोकारो का दौरा कर बताया कि उक्त एयरपोर्ट छोटे प्लेन के उड़ान भरने लायक है.
नागर विमानन विभाग से 400-500 एकड़ भूमि चिह्नित करने संबंधित पत्र आया है. संभवत: इस प्रकार का पत्र धनबाद जिला प्रशासन को भी भेजा गया है. इस संबंध में वरीय पदाधिकरियों से चर्चा होगी.
जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता, बोकारो

Next Article

Exit mobile version