विद्युतीकरण का उद्घाटन
चास: चास प्रखंड के गोपालपुर गांव बिजली की बाट जोह रहा था. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गोपालपुर में बिजली पहुंचायी गयी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण गुरुवार को गांव में बिजली का स्विच ऑन कर घरों को उजाला से भर दिया. इससे गांव में रहने वाले 118 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली […]
चास: चास प्रखंड के गोपालपुर गांव बिजली की बाट जोह रहा था. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गोपालपुर में बिजली पहुंचायी गयी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण गुरुवार को गांव में बिजली का स्विच ऑन कर घरों को उजाला से भर दिया. इससे गांव में रहने वाले 118 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन का लाभ मिला है.
साथ ही एपीएल परिवारों को गांव में कैंप लगा कर बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. बिजली आने से गांवों में खुशी की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत ढोल नगाड़ा से किया.
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, सागर सिंह चौधरी, पूर्व प्रखंड प्रमुख कपूरा देवी, माथुर मंडल, आशुतोष महतो, सुनील महतो, बासुदेव मंडल, धीरेन महतो, शेष देवी, अखिलेश, रंजीत महतो, रघुनाथ टुडू, चिंता मणि सहिस, महाबीर महतो, माणकि चंद्र गोप, निमाई महतो, राधे मिहिर महतो, मन शांति कालिंदी, अजय मोदक, फाल्गुनी महतो, दीपक महतो, ऋषिकेश, खीरु महतो आदि मौजूद थे.