जिला प्रशासन: तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बीएसएल को लिखा पत्र, तेनु पाइप लाइन बनाने की मांगी सहमति

बोकारो: तेनु नहर की स्थिति जर्जर है. यह कभी भी फेल हो सकता है. इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एके झा ने बीएसल को पत्र लिखा है. पत्र में तेनु नहर की जर्जरता की बात कहते हुए पाइप लाइन निर्माण के लिए सहमति मांगी है. कहा गया है कि काफी लंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:41 AM
बोकारो: तेनु नहर की स्थिति जर्जर है. यह कभी भी फेल हो सकता है. इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एके झा ने बीएसल को पत्र लिखा है. पत्र में तेनु नहर की जर्जरता की बात कहते हुए पाइप लाइन निर्माण के लिए सहमति मांगी है. कहा गया है कि काफी लंबे समय से तेनु नहर के समानांतर पाइप लाइन बनाने की सहमति मांगी जा रही है.

साथ में कहा गया है कि नहर काफी पुरानी है. ऐसी स्थिति है कि यह कभी फेल हो सकता है. जिसके कारण बीएसएल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. बोकारो इस्पात संयंत्र के अलावे सेक्टरवासियों को पानी नहीं मिल सकेगा.

बोकारो की लाइफ लाइन है तेनु कैनाल : लगभग 35 किमी लंबे तेनु नहर बोकारो की लाइफ लाइन है. इसके माध्यम से आने वाले पानी से प्लांट के अलावे शहर की पेयजल व्यवस्था आधारित है. पिछले वर्ष तेनु नहर के टूटने के कारण बीएसएल को काफी क्षति भी हुई थी. वहीं सेक्टर क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था.
मेंटेनेंस पर गंभीरता नहीं : कार्यपालक अभियंता के अनुसार वर्तमान में भी तेनु कैनाल की दुर्दशा को देख कर यह नहीं कहा जा सकता कि कैनाल में किस स्थान पर कब दरार आ जाये. बीएसएल को इस संबंध में पूर्व में भी पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिख रही है.
नहर की स्थिति खराब है. बीएसएल प्रबंधन को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती है, तो स्थिति खराब हो सकती है. पाइप लाइन बेहतर विकल्प है. जब तक नहर से पानी जा रहा है, तब तक पाइप लाइन बना लेना चाहिए.
एके झा, कार्यपालक अभियंता, तेनुघाट बांध प्रमंडल

Next Article

Exit mobile version