विभागीय लापरवाही से कर्मी का वेतन रुका

बोकारो: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मी का वेतन भुगतान रूका हुआ है. मार्च से करीब 35 अधिकारी व कर्मी को वेतन नहीं मिला है. इसका कारण विभागीय लापरवाही की बात सामने आयी है. दरअसल बेरमो अनुमंडल के अधिकारी व कर्मी का वेतन का आवंटन अवर प्रमंडल पशुपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:41 AM
बोकारो: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मी का वेतन भुगतान रूका हुआ है. मार्च से करीब 35 अधिकारी व कर्मी को वेतन नहीं मिला है. इसका कारण विभागीय लापरवाही की बात सामने आयी है. दरअसल बेरमो अनुमंडल के अधिकारी व कर्मी का वेतन का आवंटन अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) के जरिये होता था. किसी कारण आवंटन जिला पशुपालन पदाधिकारी को हो गया है. इस पेंच में फंस कर वेतन रुका हुआ है. कर्मियों का कहना है कि वेतन रूकने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
विभागीय निदेशालय की ओर से वेतन आवंटन होता है. गलती से आवंटन दुसरी जगह हो गया है. दो से तीन दिन में वेतन संबंधी मसला का हल निकल जायेगा. जहां तक एरियर भुगतान की बात है, उसमें वेरिफेकशन होगा. इसके बाद भुगतान कर दिया जायेगा.
अरुण कुमार सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी- बोकारो
मार्च व अप्रैल का महीना में पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. बच्चों के नामांकन व साल भर की प्लानिंग इसी माह में होता है. इस माह में वेतन नहीं मिलना कष्टकारी है. जल्द समाधान नहीं निकलने की स्थिति में कर्मी सड़क पर उतरेंगे.
विपिन कुमार सिंह, जिला सचिव- झारखंड राज्य पशुपालन विभाग चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ

Next Article

Exit mobile version