गरमी छुट्टी में 15 बिरहोर बच्चे गांव रवाना

बोकारो: बोकारो स्टील प्रबंधन की ज्ञान ज्योति योजना बिरहोर जनजाति के सपनों को पंख दे रही है. बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ज्ञान ज्योति योजना का संचालन वर्ष 2001 से किया जा रहा है. पहले बैच के 15 बिरहोर बच्चे 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके हैं. इनमें से कुछ बच्चे बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:47 AM

बोकारो: बोकारो स्टील प्रबंधन की ज्ञान ज्योति योजना बिरहोर जनजाति के सपनों को पंख दे रही है. बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ज्ञान ज्योति योजना का संचालन वर्ष 2001 से किया जा रहा है. पहले बैच के 15 बिरहोर बच्चे 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके हैं. इनमें से कुछ बच्चे बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में आइटीआइ का प्रशिक्षण ले रहे हैं. योजना के तहत वर्ष 2012 में 15 बिरहोर बच्चों को पुन: लिया गया है. बीएसएल प्रबंधन बिरहोर बच्चों का जीवन संवारने में जुटा है.

15 बिरहोर बच्चों को गुरुवार को गरमी छुट्टी में बिरहोर बाल निवास-ट्रेनीज हॉस्टल से उनके पैतृक गांव गोमिया प्रखंड के तुलबुल, खखण्डा, छोटकी सिधावारा, डुमरी विहार भेजा गया. बीएसएल के सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि सहायक महाप्रबंधक दीनानाथ मंडल, हॉस्टल वार्डेन बहादुर सिंह व गफ्फार अहमद ने बिरहोर बच्चों को जिला प्रशासन-बोकारो को सौंपा गया. जिला प्रशासन की ओर से बोकारो जिला कल्याण पदाधिकारी मनसीद खेस्स, गोमिया प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृष्ण चंद्र दोराईबुरु उपस्थित थे.
नि:शुल्क रहना, खाना, स्कूल ड्रेस : बीएसएल प्रबंधन की ओर से बिरहोर बच्चों को नि:शुल्क रहना, खाना, स्कूल ड्रेस, किताब-कॉपी सहित क्लास 1 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है. बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में प्रतिमाह 3500 की छात्रवृत्ति देकर वेल्डर का प्रशिक्षण दिया जाता है. होली, दीवाली सहित कई पर्व-त्योहार के मौके पर महिला समिति बोकारो की ओर से बिरहोर बच्चों को उपहार व मिठाई का पैकेट दिया जाता है. बीएसएल प्रबंधन से प्राप्त सुविधा के कारण बिरहोर बच्चे सपनों को साकार करने में जुटे हैं.