सत्ता की बागडोर गलत हाथों में : मंटू यादव

बोकारो: चास प्रखंड की मानगो पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : पार्टी कार्यकर्ताओं के कंधे पर ही संगठन की मजबूती टिकी होती है. पार्टी ने प्रदेश के विकास व झारखंडियों के मान-सम्मान के लिए ही लंबी लड़ाई लड़ी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:49 AM
बोकारो: चास प्रखंड की मानगो पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : पार्टी कार्यकर्ताओं के कंधे पर ही संगठन की मजबूती टिकी होती है. पार्टी ने प्रदेश के विकास व झारखंडियों के मान-सम्मान के लिए ही लंबी लड़ाई लड़ी. इसके बाद अलग राज्य का गठन हुआ, लेकिन राज्य की सत्ता की बागडोर गलत हाथों में चली गयी.

इसी कारण प्रदेश की यह हाल हो गयी है. यह किसी से छुपी नहीं है. आये दिन सीएनटी-एसपीटी तथा विस्थापन नीति जैसे मुद्दों को लेकर बवाल मचा है. विकास के नाम पर जमीन की लूट है.

प्रदेश सरकार से लेकर धनबाद सांसद व बोकारो विधायक की घोषणाएं ढपोरशंखी साबित हो रही हैं. नतीजतन हर जगह सरकार की विफलता को लेकर विरोध जारी है. मौके पर पार्टी की मानगो बूथ कमेटी गठित की गयी. अध्यक्षता बीरबल किस्कू ने की. मौके पर मनोज हेंब्रम, श्याम चौधरी, सुरेश सोरेन, दिलीप हेंब्रम, अजय हेंब्रम, मुकूनदेव, जागेशवर सोरेन, शिवचरण सोरेन, दीनानाथ, अनिल जोगीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version