रोटरी मिडटाउन कपल्स का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार 21 को

बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार ‘परिवर्धन ‘ 21 मई को होगा. सेमिनार में रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य प्रोजेक्ट ‘ग्रांट’ को जमीन पर उतारने का खाका तैयार किया जायेगा. साथ ही मेंबरशिप पर चर्चा होगी. बतौर मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता- जयपुर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:49 AM
बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार ‘परिवर्धन ‘ 21 मई को होगा. सेमिनार में रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य प्रोजेक्ट ‘ग्रांट’ को जमीन पर उतारने का खाका तैयार किया जायेगा. साथ ही मेंबरशिप पर चर्चा होगी.

बतौर मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता- जयपुर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक कुमार भी कार्यक्रम में आयेंगे.
मुख्य वक्ता के तौर पर धनबाद के कमल सांघवी व संदीप नारंग शामिल होंगे. पूर्व अध्यक्ष बीसी श्रीवास्वत- पटना, राजन गाणगोत्रा-धनबाद, जोगेश गंभीर-रांची, जावेद-बोकारो, महेश केजरीवाल-बोकारो भी वक्तव्य देंगे. इसके अलावा रोटरी क्लब के 150 से अधिक रोटेरियन हिस्सा लेंगे. यह जानकारी रोटरी मिडटाउन के शिव अग्रवाल ने शुक्रवार को दी. बताया : कार्यक्रम की सफलता के लिए साझी जौहर, कविता जैन, मिनी कपूर, अलका जैन, सुभाष जैन, राहुल लांबा, विकास जैन, अनुपम गर्ग योजनाबद्ध तरीका से काम कर रहे हैं.
तीन साल में ही रोटरी मिडटाउन कपल्स को डिस्ट्रिक्ट सेमिनार कराने का मौका मिल रहा है. यह गर्व की बात है. कार्यक्रम को सुपरहिट बनाया जायेगा. बिहार-झारखंड के 150 से अधिक रोटेरियन सेमिनार के सफलता का गवाह बनेंगे.
सीमा अग्रवाल, अध्यक्ष- रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स

Next Article

Exit mobile version