65 अंक के साथ बोकारो ओवर ऑल चैंपियन
बोकारो: कोयला क्षेत्र बोकारो पुलिस ड्यूटी मीट 2017 का समापन शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में हो गया. प्रतियोगिता में बोकारो व धनबाद जिला के पुलिसकर्मी व पदाधिकारी शामिल हुए. प्रतियोगिता में बोकारो जिला को ओवर ऑल चैंपियन का पुरस्कार जीतने में सफलता मिली. तीन दिनों तक चली पुलिस ड्यूटी मीट […]
बोकारो: कोयला क्षेत्र बोकारो पुलिस ड्यूटी मीट 2017 का समापन शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में हो गया. प्रतियोगिता में बोकारो व धनबाद जिला के पुलिसकर्मी व पदाधिकारी शामिल हुए. प्रतियोगिता में बोकारो जिला को ओवर ऑल चैंपियन का पुरस्कार जीतने में सफलता मिली. तीन दिनों तक चली पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में बोकारो के पुलिस पदाधिकारियों का दबदबा रहा. बोकारो पुलिस के दारोगा आशुतोष कुमार ने सर्वाधिक 23 अंक जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की. बोकारो की महिला दारोगा राधा कुमारी ने 16 अंक हासिल कर रनर अप का खिताब अपने नाम किया.
बोकारो के पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 10 प्रतिस्पर्धाओं में कुल 65 अंक अर्जित किया. धनबाद के पुलिस अधिकारियों ने इस प्रतिस्पर्धा में मात्र 19 अंक ही प्राप्त किये. डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार एसपी वाइएस रमेश को प्रदान किया. पुरस्कार समारोह में मुख्य रूप से बोकारो एसपी, धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चौथे, बोकारो के ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, सिटी डीएसपी अजय कुमार उपस्थित थे.
बेहतर अनुसंधान से ही अपराधियों को सजा : डीआइजी
डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता से पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों अनुसंधान की विभिन्न बारीकियों से अवगत होते हैं. एक पुलिस पदाधिकारी तभी सफल पदाधिकारी होता है जब उसे अनुसंधान संबंधी सभी आधुनिक व टेक्निकल जानकारी प्राप्त हो. आधुनिक जानकारी के सहारे पुलिस अधिकारी काफी कम मेहनत में अपराधियों की पहचान कर उन्हें सजा दिला सकते हैं. अदालत में प्रस्तुत तकनीकी साक्ष्य कभी झुठलाये नहीं जा सकते. इसी आधार पर अपराधी को सजा मिलनी तय है. पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का मकसद पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान की बारीकी से रूबरू कराना होता है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को तुरंत आउट ऑफ टर्म प्रमोशन मिलता है.