बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपटे 13 हजार और जेवरात

बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े बैंक से घर लौट रही महिला से 13 हजार नकद व जेवरात झपट लिये. इस संबंध में सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 1 सी के आवास संख्या 855 निवासी संध्या पालित सिटी सेंटर स्थित यूको बैंक के अपने लॉकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 5:00 AM

बोकारो : बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े बैंक से घर लौट रही महिला से 13 हजार नकद व जेवरात झपट लिये. इस संबंध में सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 1 सी के आवास संख्या 855 निवासी संध्या पालित सिटी सेंटर स्थित यूको बैंक के अपने लॉकर से सोन की चेन व कंगन निकाला.

उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार रुपये की निकासी की. महिला ने जेवरात व रुपये अपने पर्स में रखकर उसे थैला में रख लिया. वह सिटी सेंटर से रिक्शा से सेक्टर 1 स्थित अपने आवास जा रही थी. उसी क्रम में संत जेवियर्स स्कूल के समीप बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आये व उनका थैला झपटकर ले भागे.

Next Article

Exit mobile version