झूठा मुकदमा करने का लगाया आरोप

चास : बोकारो विद्युत अधीक्षण अभियंता ने राष्ट्रीय विकास समिति के सदस्यों पर झूठा मुकदमा कर कायरतापूर्ण काम किया है. बिजली विभाग के अधिकारी जनता के आक्रोश को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त बातें रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान समिति के कार्यालय में डॉ परिंदा सिंह ने कही. कहा : चास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:20 AM

चास : बोकारो विद्युत अधीक्षण अभियंता ने राष्ट्रीय विकास समिति के सदस्यों पर झूठा मुकदमा कर कायरतापूर्ण काम किया है. बिजली विभाग के अधिकारी जनता के आक्रोश को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त बातें रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान समिति के कार्यालय में डॉ परिंदा सिंह ने कही. कहा : चास में बिजली आपूर्ति बहुत खराब है.

मुकदमा करके जनता के आक्रोश को दबा नहीं सकते, इससे जनता और भड़क सकती है. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समिति संघर्ष करती रहेगी. भाजपा सरकार पूरे राज्य में मुकदमा के बल पर प्रत्येक आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री हर गांव में बिजली पहुंचाना चाहते हैं. वहीं अधिकारी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं.

बिजली विभाग के अधिकारियों ने चास की जनता को बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. वार्ता में डॉ परिंदा सिंह के अलावा वनमाली दत्ता, प्रो आरडी उपाध्याय, गुरुदास मोदक, देबू पाल, संजय प्रमाणिक, दामोदर दत्ता, गोपी पाल, शोभा पांडेय, अनीता देवी, प्रतिमा देवी, मालती देवी आदि उपस्थिति थे.

Next Article

Exit mobile version