profilePicture

14 लाख दहेज लेने के बाद शादी से किया इनकार

मुंबई के बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा शाखा में कार्यरत है युवकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 6:22 AM

मुंबई के बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा शाखा में कार्यरत है युवक

बोकारो : शादी के नाम पर 14 लाख रुपये दहेज लेने और फिर शादी से इनकार करने का एक मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिकी सेक्टर तीन ए निवासी महिला निर्मला देवी ने रविवार को महिला थाना में दर्ज कराया है. मामले में मुंबई के बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा में कार्यरत सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1149 निवासी युवक विनय कुमार, उसके परिवार के सदस्य संतोष पासवान, लाल दास पासवान, राजीव रंजन, राधा देवी व अनिता देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला : महिला निर्मला देवी के अनुसार, उनकी पुत्री की शादी विनय कुमार से 14 लाख रुपये में तय हुई थी. इसके बाद नौ फरवरी 2017 को चार लाख रुपया विनय कुमार के भाई संतोष पासवान के खाता में लड़की पक्ष ने ट्रांसफर कर दिया. अन्य किश्तों में कुल 14 लाख रुपया लड़का पक्ष को दे दिया गया. 26 मई 2017 को विवाह की तिथि तय हो गयी.
लड़की पक्ष द्वारा शादी की पूरी व्यवस्था की गयी. शादी की व्यवस्था में तीन लाख 62 हजार 936 रुपया का खर्च हुआ. अचानक लड़का पक्ष द्वारा दहेज के रूप में एक कार की मांग की गयी. कार देने में असमर्थता जताने पर लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. लड़का पक्ष द्वारा केवल आठ लाख रुपया वापस किया गया. इसके बाद पैसा देने से इनकार कर दिया गया.
दिमाग मजबूत हो तो परिस्थितियां अवसर बन जाती है…
बोकारो : जब दिमाग कमजोर होता है,
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं,
जब दिमाग स्थिर होता है,
परिस्थितियां चुनौती बन जाती है,
और जब दिमाग मजबूत होता है,
परिस्थितियां अवसर बन जाती है..
.
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के होस्ट में आयोजित डिस्ट्रिक्ट सेमिनार का आगाज रोटेरियन शिव अग्रवाल में कुछ इसी अंदाज में किया. सेक्टर-4 स्थित रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल में रोटरी का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार ‘परिवर्धन’ रविवार को हुआ. आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से किया गया. सेमिनार में रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य प्रोजेक्ट ‘ग्रांट’ को जमीन पर उतारने का खाका उपस्थित रोटेरियन ने तैयार किया. साथ ही मेंबरशिप पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम के दौरान कविता व साक्षी के संयोजन में लक्की ड्रा भी निकाला गया.
बतौर मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता- जयपुर व रोटरी क्लब डिस्ट्रीक्ट 3250 के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर विवेक कुमार ने उपस्थित रोटेरियन को समाज हित में बढ-चढ कर भाग लेने की बात कही. साथ ही रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य प्रोजेक्ट ‘ग्रांट’ को सफल बनाने का आह्वान किया. सेमिनार में बोकारो व चास सहित बिहार-झारखंड के 150 से अधिक रोटेरियन शामिल हुए. सेमिनार को कमल सांघवी, महेश केजरीवाल, संदीप नारंग, राजन, जगदीश, कुमार सिन्हा, जावेद अहमद, बीसी श्रीवास्तव, डॉ. सी खंडेवाल, गोपाल खेमका आदि ने संबोधित किया.
आयोजन की सफलता में इनका रहा योगदान :
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच का संचालन किया. सेमिनार की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. उसके बाद गणेश वंदना के साथ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विवेक कुमार ने सेमिनार के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में साझी जौहर, कविता जैन, मिनी कपूर, अलका जैन, सुभाष जैन, राहुल लांबा, विकास जैन, अनुपम गर्ग ने सराहनीय योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन राहुल लांबा ने दिया.
रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल सेक्टर-4 में रोटरी का डिस्ट्रिक्ट सेमिनार
बिहार-झारखंड के 150 से अधिक रोटेरियन हुए शामिल
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का आयोजन

Next Article

Exit mobile version