मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ग्रामीण : मंटू यादव
शिबूटांड़ में स्व दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनी झामुमो बोकारो महानगर कमेटी का आयोजन बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में विस्थापित उत्तरी क्षेत्र शिबूटाड़ खेल मैदान में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्व दुर्गा सोरेन की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. श्री यादव सहित उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सोरेने की […]
शिबूटांड़ में स्व दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनी
झामुमो बोकारो महानगर कमेटी का आयोजन
बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में विस्थापित उत्तरी क्षेत्र शिबूटाड़ खेल मैदान में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्व दुर्गा सोरेन की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. श्री यादव सहित उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सोरेने की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. स्व दुर्गा सोरेन की आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष ज्योति लाल मांझी ने किया. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव उपस्थित थे.
श्री यादव ने कहा : दुर्भाग्य ही है की राष्ट्र के विकास के लिए विस्थापितों ने भूमि दे कर एशिया महादेश का विशालतम लौह कारखाना बसाने वाला ही आज पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सिर्फ चुनाव के वक्त ही नेता विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वोट की राजनीति करने आते है. चुनाव जीत कर विधानसभा व लोकसभा तक जाने वाले जनप्रतिनिधि इनकी समस्याओं से मुंह फेर लेते है. संचालन मनोज हेंब्रम ने किया. हसन अंसारी, कलाम अंसारी, राज कुमार सोरेन, चंदु सिंह मुंडा, कामेशवर केवट, दिलीप दुर्गा, उदय गोस्वामी, मनोज हेंब्रम, जगेशवर मांझी, कालीचरण बेसरा आदि उपस्थित थे.