कार चालक पर मामला दर्ज
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सेक्टर एक सी, आवास संख्या 2044 निवासी सीआइएसएफ कर्मी मल्लपा तल्लूर ने रविवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में हुंडई कार (जेएच09एसी-8721) के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. घटना गत 10 मई को बीएसएल 132 केवी बिजली कारखाना के […]
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सेक्टर एक सी, आवास संख्या 2044 निवासी सीआइएसएफ कर्मी मल्लपा तल्लूर ने रविवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में हुंडई कार (जेएच09एसी-8721) के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. घटना गत 10 मई को बीएसएल 132 केवी बिजली कारखाना के पास हुई है. ड्यूटी जाने के दौरान सीआइएसएफ कर्मी की बाइक में उक्त कार के चालक ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में सीआइएसएफ कर्मी का एक पैर टूट गया. वह फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल मे भरती है.