होसिर में पांच दिवसीय महायज्ञ 30 से
गोमिया : गोमिया प्रखंड के होसिर स्थित रथटांड़ में श्री श्री महाकाली, भगवान शंकर व पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 30 मई से तीन जून तक किया जायेगा. महायज्ञ को लेकर 28 मई को भूमि पूजन व ध्वजारोहण होगा. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद माता का […]
गोमिया : गोमिया प्रखंड के होसिर स्थित रथटांड़ में श्री श्री महाकाली, भगवान शंकर व पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 30 मई से तीन जून तक किया जायेगा. महायज्ञ को लेकर 28 मई को भूमि पूजन व ध्वजारोहण होगा. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद माता का जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. यह जानकारी रथटांड़ यज्ञ समिति के
सदस्यों ने दी है.