पेयजल के लिए जूझ रहे हैं वार्ड नंबर छह के लोग
चास : चास वार्ड नंबर-6 के लोग पानी, बिजली, नाली व सड़क सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे है. फिलहाल वार्ड क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है. कई कॉलोनी में पाइप लाइन का विस्तार तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मेन लाइन पाइप से नहीं जोड़ा गया है. वहीं कुछ कॉलोनी में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 23, 2017 6:16 AM
चास : चास वार्ड नंबर-6 के लोग पानी, बिजली, नाली व सड़क सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे है. फिलहाल वार्ड क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है. कई कॉलोनी में पाइप लाइन का विस्तार तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मेन लाइन पाइप से नहीं जोड़ा गया है. वहीं कुछ कॉलोनी में अभी तक पाइप लाइन विस्तार कार्य नहीं हो पाया है.
वहीं गरमी के दस्तक देते ही अधिकांश चापाकल से पानी आना बंद हो गया है. जिसके कारण लोगों को पीने का पानी के लिए काफी जूझना पड़ता है. वार्ड स्थित लक्ष्मी नगर जोधाडीह में समस्याओं को सुनने के लिए सोमवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलोनी के लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया. वार्ड क्षेत्र में छोटे-बड़े व्यवसायी व मजदूर रहते है. वार्ड में पुरुषों से कही अधिक महिला समूह सक्रिय है. इसमें जोधाडीह मोड़ स्थित लक्ष्मी नगर की महिलाएं सबसे अधिक सक्रिय हैं.
खुले में शौच जाते है वार्डवासी : चास को ओडीएफ नगर निगम बना दिया गया है. लेकिन इस वार्ड की कहानी ही कुछ और है. आज भी वार्ड के लोग खुले में शौच जाते है. वार्ड में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक बीपीएल परिवार का शौचालय
नहीं बना है. इसमें सबसे अधिक प्रभावित लोग लक्ष्मी नगर व सेलागीडीह के क्षेत्र के है. शौचालय नहीं होने के कारण खुले में शौच करने को विवश है.
लो वोल्टेज की समस्या से है परेशान : करीबन आठ हजार आबादी वाले वार्ड छह इन दिनों लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है. समस्या से निजात पाने के लिए यहां के लोगों ने कई बार चास विद्युत विभाग के संज्ञान में दिया, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. स्थानीय लोगों को कहना है कि वार्ड क्षेत्र में भार क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर भी नहीं लगा है. जिसके कारण गरमी बढ़ते ही वार्डवासी अनियमित विद्युत समस्या से परेशान रहते हैं.
वार्ड क्षेत्र में कम लगी है एलइडी लाइट : चास नगर निगम की ओर से पूरे निगम क्षेत्र में रोशन करने के लिए एलइडी लाइट लगायी गयी है, लेकिन इस वार्ड क्षेत्र में व्याप्त संख्या में अभी तक एलइडी लाइट नहीं लगी है. इसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है. जिसके कारण लोग रात को अंधेरे में गिर कर घायल हो जाते है. साथ ही क्षेत्र का मुख्य पथ सहित संपर्क पथ जगह-जगह हो चुके हैं. पाइप लाइन विस्तार के दौरान कई कॉलोनी में संपर्क पथ की खुदाई करके पाइप लाइन का विस्तार तो किया गया है. लेकिन बाद में जैसे-तैसे मिट्टी भर दिया गया. वह भी दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है.
सोलागीडीह तालाब अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंसू : कहने को इस वार्ड क्षेत्र में चास का सबसे बड़ा सोलागीडीह तालाब है, लेकिन यह फिलहाल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. सोलागीडीह तालाब करीबन सात एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. नगर निगम की उदासीन रवैया के कारण यह स्थिति हुई है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर-6 सहित कई वार्ड क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जलस्तर इसी तालाब पर निर्भर है. फिलहाल तालाब का पानी दूषित हो गया है.
समस्या का होगा समाधान
वार्ड क्षेत्र में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में आयी सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. व्याप्त जल संकट से भी निजात दिलाने का प्रयास हो रहा है. कई जगह पाइप लाइन का विस्तार हो गया है, लेकिन अभी तक मेन पाइप से नहीं जोड़ा गया है. इसके लिए नगर निगम पर दवाब बनाया गया है.
उर्मिला देवी, पार्षद वार्ड नंबर-6, चास नगर निगम