अनियमित विद्युत आपूर्ति से मुक्ति दिलाने की मांग

चास : आजसू चास नगर प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिल कर अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है. आजसू नगर अध्यक्ष अशोक महतो ने अभियंता से कहा कि निर्भिक होकर आम जनता के हित में काम करें. किसी भी नेता व समाज सेवी के दबाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 6:16 AM

चास : आजसू चास नगर प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिल कर अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है. आजसू नगर अध्यक्ष अशोक महतो ने अभियंता से कहा कि निर्भिक होकर आम जनता के हित में काम करें. किसी भी नेता व समाज सेवी के दबाव में काम नहीं करें.

बेहतर काम करने वाले अधिकारियों के साथ आजसू हैं. विद्युत समस्या से निजात दिलाने के नाम पर गत दिनों राष्ट्रीय विकास समिति द्वारा गलत किया गया है. इन सभी के खिलाफ आजसू आंदोलन करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, जिप सदस्य राजेश महतो, परशुराम महतो, बंकु बिहारी सिंह, अभय शर्मा, मोहित दास, अक्षय कुमार, संजय साह, संजय बनर्जी, अमित कुमार, उमेश दास, बासुदेव रजवार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version