जिले मेें छह नये विद्युत सब स्टेशनों का होगा निर्माण

विभाग ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन बोकारो : अगर सब कुछ ठीक रहा तो, बोकारो जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बोकारो डीसी राय महिमापत रे को पत्र लिखकर छह विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए अंतर विभागीय हस्तानांतरण की प्रकिया करते हुए जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 6:18 AM

विभाग ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन

बोकारो : अगर सब कुछ ठीक रहा तो, बोकारो जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बोकारो डीसी राय महिमापत रे को पत्र लिखकर छह विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए अंतर विभागीय हस्तानांतरण की प्रकिया करते हुए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. नये सब स्टेशनों के बनने से समस्या काफी कम हो जायेगी.
जमीन के लिए डीसी को लिखा गया है पत्र
कहां-कहां बनेगा सब स्टेशन
चास प्रखंड के पिंड्राजोरा, मामरकुदर, भुईया द्वारिका, कसमार प्रखंड के मुरूलसूदी, चंदनकियारी प्रखंड के झालबरदा व नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के मोचरो में सब स्टेशन स्थापित करने की योजना है.
कहां-कहां बनेगा सब स्टेशन
चास प्रखंड के पिंड्राजोरा, मामरकुदर, भुईया द्वारिका, कसमार प्रखंड के मुरूलसूदी, चंदनकियारी प्रखंड के झालबरदा व नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के मोचरो में सब स्टेशन स्थापित करने की योजना है.
विद्युत उप केंद्र के लिए संबंधित सीओ को भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. 10 दिन में भूमि हस्तानांतरण का प्रस्ताव जिला को प्राप्त हो जायेगा.
जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता, बोकारो
चाहिए 40 हजार वर्ग फीट भूमि
विद्युत विभाग ने जिला प्रशासन को भेजे गये अधियाचना में कहा है कि हर उप केंद्र के लिए 40 हजार वर्ग फीट भूमि चाहिए. उक्त भूमि पर 33 केबी के सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा.
एससी ने लिखा सीओ को पत्र
बोकारो डीसी के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने सोमवार को चास, कसमार, चंदनकियारी व नावाडीह अचंलाधिकारी को पत्र लिखकर गैरमजरूआ, परती भूमि चिह्नित कर तीन दिन में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version