15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया में नक्सलियों का सीआरपीएफ पर हमला

आठ घंटे ठप रहा रेल परिचालन गोमिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी विहार और दनिया रेलवे स्टेशन के बीच समीप गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों ने रेलवे लाइन के किनारे दर्जनों सीरियल आइइडी बम बलास्ट किये. रेलवे लाइन का निरीक्षण करने वाली सीआरपीफ की […]

आठ घंटे ठप रहा रेल परिचालन

गोमिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी विहार और दनिया रेलवे स्टेशन के बीच समीप गोमिया थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे नक्सलियों ने रेलवे लाइन के किनारे दर्जनों सीरियल आइइडी बम बलास्ट किये. रेलवे लाइन का निरीक्षण करने वाली सीआरपीफ की टीम उनका टारगेट था.
नक्सलियों ने बम ब्लास्ट करते ही सीआरपीएफ जवानों पर पहाड़ी के ऊपर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को मुहंतोड जवाब दिया. मुठभेड़ में दोनों ओर से 200-250 गोली चलने की सूचना है. विस्फोट से रेलवे लाइन को क्षति नहीं हुई है. सीआरपीएफ द्वारा की गयी फायरिंग से कुछ नक्सलियों के घायल होने की सूचना है, जिसे नक्सली लेकर भाग गये. विस्फोट से एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है.
गोमिया में…
बोकारो के अभियान एएसपी संजय कुमार व बेरमो के एसडीपीओ राजकुमार मेहता घटनास्थल पर दोपहर लगभग 12 बजे पहुंचे. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया.
आठ घंटे ठप रहा रेल परिचालन : मुठभेड़ के कारण गोमो-बरकाकाना रेल खंड पर लगभग आठ घंटा तक रेल परिचालन ठप रहा. गोमो से बरकाकाना सुबह नौ बजे जाने वाली पैंसेंजर ट्रेन को भंडारीदह, फुसरो, बेरमो, जारंगडीह, बोकारो थर्मल एवं गोमिया रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक खड़ा रखा गया. इसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. शाम लगभग साढ़े चार बजे रेल परिचालन शुरू किया गया.
चल रहा है नक्सलियों का विरोध दिवस : नक्सलियों द्वारा 23 से 27 मई तक सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया जा रहा है. इसके अलावा 29 मई को झारखंड में 24 घटे का बंद बुलाया गया है.
नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा : एसडीपीओ
बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस अलर्ट है. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. 10-15 नक्सलियों ने इस घटना काे अंजाम दिया है. क्षेत्र में और पुलिस बल को सर्च अभियान में जोड़ा गया है.
प्लांट किये गये थे 30-40 आइइडी बम
जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व से लुगु पहाड़ क्षे़त्र में नक्सलियों के घुमने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर सीआरपीएफ एफ 26 बटालियन कैंप के सहायक कमाडेंट संजय चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. नक्सलियों द्वारा इसकी रेकी कर सीआरपीएफ को चारों तरफ से घेर कर क्षति पहुंचाने की साजिश बनायी गयी थी. मंगलवार को जैसे ही रेलवे के पटरी के किनारे से जवान पैदल मार्च कर रहे थे कि एकाएक दर्जनों आइइडी बम को नक्सलियों ने एक-एक कर बलास्ट कर दिया. रेलवे लाइन के किनारे-किनारे पोल संख्या 58/8 -10 के बीच लगभग डेढ़ सौ मीटर तक आइइडी बम प्लांट किये गये थे. 31 बम रेलवे लाइन के किनारे तथा दो प्रेशर बम व अन्य सात बम पेड़ और रास्ते में लगाये गये थे. कुछ बम विस्फोट नहीं हो सके. पुलिस व सीआरपीएफ ने घटनास्थल से दो जिंदा प्रेशर बम बरामद किया. आइडी बम के विस्फोट की आवाज दस किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ रही थी.
डीआइजी और एसपी पहुंचे गोमिया
कोयलांचल डीआइजी साकेत कुमार सिंह और बोकारो एसपी वाइएस रमेश दोपहर करीब एक बजे गोमिया पहुंचे और घटना की जानकारी. इस दौरान डीआइजी ने सर्च अभियान में जुड़े पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए नक्सलियों के विरूद्ध व्यापक सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया.
सर्च अभियान के दौरान एहतियात बरतने की भी बात कही.
सतर्कता से टली घटना : अभियान एएसपी
अभियान एएसपी संजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गयी. बढ़ते दबाव से नक्सालियों में बौखलाहट है. नक्सली इसलिए इस तरक की घटना की योजना बना रहे हैं. नक्सलियों ने बड़ी योजना बना कर इस घटना का अंजाम दिया है. लेकिन सीआरपीएफ ने इसे विफल कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें